देश
श्रीनगर : पाक ने एलओसी के पास तोड़ा सीजफायर उल्लंघन
जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तान ने गोलीबारी कर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। सेना ने यह जानकारी दी। अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। सेना के एक अधिकारी ने कहा, ‘पाकिस्तानी सेना ने कल शाम उरी सेक्टर के कमलकोट इलाके में बिना उकसावे के गोलीबारी शरू कर दी। भारतीय सेना ने संघर्ष विराम उल्लंघन की इस कार्रवाई का मुंह तोड़ जवाब दिया। अधिकारी ने कहा, ‘आधी रात के बाद दो बजे गोलीबारी थोड़ी थमी लेकिन पाकिस्तानी सैनिकों ने सुबह होते ही फिर गोलीबारी शुरू कर दी।