जांजगीर-चाम्पा : जांजगीर मे खुला ‘पुलिस बैंक’, पुलिसकर्मियों को मिलेगी मदद

जांजगीर-चाम्पा : जिले की पुलिसकर्मियों के लिए एसपी ऑफिस के एक कक्ष में ‘पुलिस बैंक’ खोला गया है. एसपी नीतू कमल ने ‘पुलिस बैंक’ की शुरुआत की. पुलिस विभाग की इस कोशिश को पुलिसकर्मियों के लिए खास पहल मानी जा रही है. इस सहकारी समिति मर्यादित यानी पुलिस बैंक में केवल पुलिसकर्मी ही खाते खुलवा सकेंगे.
इस पुलिस बैंक से जमा रकम में ब्याज के साथ पुलिसकर्मियों को लोन भी मिलेगा. बैंक संचालन के लिए पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया गया है, जो ‘पुलिस बैंक’ का पूरा कामकाज देखेंगे.एसपी नीतू कमल का कहना है कि पुलिसकर्मियों को इस बैंक में वैसी ही सुविधा मिलेगी,
जैसी दूसरे बैंकों के खाताधारकों में मिलती हैं. पुलिस बैंक में केवल पुलिसकर्मियों को सुविधा देने के लिए इस बैंक को एसपी आफिस में खोला गया है. इसके साथ ही पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों और उनके परिवार के लिए केंटीन भी खोला गया है, इसके भी फायदे मिलेंगे।