जशपुर को मिली नई हाई-टेक एम्बुलेंस, अब गांवों तक पहुँचेगी त्वरित चिकित्सा सेवा

रायपुर। जशपुर के ग्रामीण इलाकों के लिए एक बड़ी राहत की खबर आई है। बगिया गांव के कैम्प कार्यालय परिसर से एक अत्याधुनिक सुविधाओं वाली एम्बुलेंस को रवाना किया गया है, जो अब मनोरा क्षेत्र के लोगों को त्वरित स्वास्थ्य सहायता मुहैया कराएगी। खास बात ये है कि ये एम्बुलेंस बैंक ऑफ इंडिया ने अपनी CSR फंडिंग के तहत दी है, और इसमें बेसिक लाइफ सपोर्ट सिस्टम जैसी कई उन्नत सुविधाएँ मौजूद हैं।
इस एम्बुलेंस का मकसद सिर्फ एक क्षेत्र तक सीमित नहीं रहेगा—ज़रूरत पड़ने पर ये पूरी जिले की सेवा में लगेगी। दूर-दराज़ के इलाकों में रहने वाले लोगों को अब आपात स्थिति में बेहतर और तेज़ चिकित्सा मदद मिल सकेगी, जो अब तक एक बड़ी चुनौती थी।
इस मौके पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता हर व्यक्ति तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधा पहुँचाना है। उन्होंने बताया कि जशपुर जिले में हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर करने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। कुनकुरी में मेडिकल कॉलेज और मातृ-शिशु अस्पताल, जशपुर में प्राकृतिक चिकित्सा एवं फिजियोथेरेपी केंद्र, साथ ही नर्सिंग और फिजियोथेरेपी कॉलेज की स्थापना का काम तेजी से चल रहा है।
कार्यक्रम में सरगुजा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष गोमती साय, विधायक रायमुनी भगत, जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय, नगर पालिका अध्यक्ष अरविंद भगत और कई अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
जशपुरवासियों के लिए यह पहल उम्मीद की एक नई किरण है—जहां इलाज के लिए अब दूरी और समय की बाधा नहीं होगी।