‘बिग बॉस’ से निकलने के बाद अपने घर नहीं जैस्मिन , मां-बाप करते रह गए इंतजार,जानिये पूरा सच
‘बिग बॉस 14’ के घर से जैस्मिन भसीन बाहर हो गई है। शो के अंदर उनकी अली गोनी और जैस्मिन की जोड़ी लोगों को काफी पसंद आती थी। शो में उनके रिश्ते को लेकर कई चर्चाएं हुई। दोनों एक दूसरे को अच्छा दोस्त बताते रहे लेकिन आखिर में जैस्मिन और अली गोनी ने अपने प्यार का इजहार कर दिया।
सलमान खान ने जैसे ही जैस्मिन का नाम घर से बाहर होने के लिए लिया, वैसी ही अली गोनी फूट-फूटकर रोने लगे और आखिर में दोनों ने प्यार का इजहार करते हुए ‘आई लव यू’ कहा। जैस्मिन शो से निकलने के बाद अपने घर नहीं बल्कि अपने एक दोस्त के यहां पहुंची। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, जैस्मिन अपने घर न जाकर भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के घर गईं।
एक इंटरव्यू में जैस्मिन ने बताया- शो से निकलने के बाद बहुत सारी चीजे वो सोच रही थी, उन्हें गेम को लेकर फैंस के रिएक्शन के बारे में नहीं पता था। ऐसे में मैं काफी डाउन फील कर रही थी इसलिए मैं अपने पहले घर के जाने के बजाए हर्ष और भारती के घर गई। आपको बता दें कि हर्ष और भारती जैस्मिन के बेहद करीबी दोस्त है। जैस्मिन ने बताया कि उन्होंने भारती के साथ काफी मस्ती की।