ऋ षि कपूर का नया एक्स्पेरिमेंट, अगली फिल्म के लिए अपनाया जाट लुक

बॉलिवुड ऐक्टर ऋषि कपूर लगातार अपनी फिल्मों के साथ प्रयोग कर रहे हैं। रितिक रोशन स्टारर अग्निपथ में राउफ लाला का रोल हो या च्कपूर ऐंड सन्सज् में दादू का किरदार हो, ऋषि कपूर ने हर रोल में दर्शकों का दिल जीता है। अब एक बार फिर वह अपनी आने वाली फिल्म में नए और इंट्रेस्टिंग लुक में नजर आ रहे हैं। ऋषि ने हाल ही में अपना च्जाटज् लुक सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर किया। इस तस्वीर पर उन्होंने कैप्शन देते हुए लिखा, च्एक अंडर प्रॉडक्शन फिल्म के लिए जाट लुक।ज् ऐक्टर ने नाम मेंशन नहीं किया लेकिन उनके फैंस और फॉलोअर्स ऐक्टर की प्रशंसा कर रहे हैं कि वह इस उम्र में भी इतना एक्स्पेरिमेंट कर रहे हैं।
ऋषि कपूर ने हर रोल में दर्शकों का दिल जीता है
जो तस्वीर ऋषि ने शेयर की है, उसमें वह बेहतरीन एक्सप्रेशन में नजर आ रहे हैं और उनका लुक कुछ च्ताऊ जीज् जैसा लग रहा है। वाइट कॉलर कुर्ते और कंधे पर गमछा डाले ऋषि बिल्कुल जाट दिख रहे हैं। उनकी सफेद भरी मूंछे, दाढ़ी और गले में सोने की चेन उनका औरा दिखा रही हैं। इससे पहले ऋषि 13 मई को पटियाला के पास एक गांव में शूटिंग करते स्पॉट किए गए थे। इस फिल्म को लेकर किसी तरह की जानकारी का खुलासा नहीं हुआ है लेकिन बताया जा रहा है कि यह लुक फिल्म च्झूठा कहीं काज् के लिए है।
वाइट कॉलर कुर्ते और कंधे पर गमछा डाले ऋषि बिल्कुल जाट दिख रहे हैं
बता दें, ऋषि ने 1979 में आई इसी नाम की फिल्म में भी काम किया था जिसमें उनकी पत्नी नीतू कपूर ऐक्ट्रेस थीं।
ऋषि का लुक में बदलाव कुछ ऐसा ही है जैसा उनके बेटे रणबीर ने अपनी आने वाली फिल्म च्संजूज् के लिए किया है। संजय दत्त के अलग-अलग अवतार को पर्दे पर दिखाने के लिए रणबीर ने खुद का जबरदस्त ट्रांसफर्मेशन किया। फिल्म में रणबीर संजय दत्त के 6 से 7 किरदारों में दिखेंगे।