जाह्नवी ने पैप्स से पूछा मिली देखने आओगे ना
Jhanvi asked Paps, will you come to see Mili?

एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म मिली के प्रमोशन में बिजी हैं। चार नवंबर को ये फिल्म रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में जाह्नवी एक नर्स का किरदार निभाएंगी। जाह्ववी मुबंई, दिल्ली के साथ ही इन दिनों कई शहरों में फिल्म के प्रमोशन इवेंट में शामिल हो रही हैं। हाल ही में वह मुंबई में फिल्म के प्रमोशन इवेंट में पहुंची इस दौरान उन्हें पैप्स ने पोज देने के लिए घेर लिया, पैप्स से घिरी जाह्ववी कपूर ने उनसे पूछा कि आप देखने आओगे ना मिली। पैप्स से सवाल करने का जाह्ववी का क्यूट अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है। वहीं इन दिनों पैप्स जाह्ववी को उनके नाम की जगह फिल्म के नाम मिली कहकर संबोधित कर रहे हैं। जाह्ववी का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. जिस पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं।वहीं जाह्ववी के लुक की बात करें तो वायरल वीडियो में वह फ्लोरल प्रिटेंड रेड कलर के लहंगे में नजर आ रही हैं, जाह्ववी ने अपने इंस्टाग्राम पर लहंगे में फोटोज भी फैंस के साथ शेयर किए हैं वहीं कैप्शन में उन्होंने लिखा है ‘रंगीन मिली’ फैंस को जाह्ववी का ये अंदाज भी काफी पसंद आ रहा है।
जाह्नवी मिली के प्रमोशन इवेंट में इन दिनों ट्रेडिशनल लुक में ही नजर आ रही हैं। हाल ही में जहां वह खूबसूरत लहंगे में नजर आई तो वहीं, बीते दिनों ग्रीन कलर की साड़ी में उन्होंने फैंस को अपना बोल्ड अवतार दिखाया था और पॉपकॉर्न बेचती नजर आई थीं।