देश
हैदराबाद : हैदराबाद की दवा फैक्ट्री में भीषण आग
हैदराबाद : हैदराबाद के जीदिमेटला इलाके में स्थित दवा की एक फैक्ट्री में आज सुबह आग लग गई जिससे चार कर्मचारी मामूली रूप से झुलस गये। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आग सुबह करीब साढ़े छह और सात बजे के बीच लगी थी। उन्होंने बताया, ‘घटना में चार व्यक्ति (सभी कर्मचारी) मामूली रूप से झुलस गये। अधिकारी ने बताया कि फैक्ट्री में आग लग गई और इसके परिसर से धुंए का काला घना गुबार उठते देखा गया।
उन्होंने बताया कि घटनास्थल के लिये दमकल की करीब छह गाडिय़ां रवाना की गयीं और आग बुझाकर स्थिति को नियंत्रण में किया गया। परिसर में कोई फंसा है या नहीं, यह पता लगाने के लिये अभियान जारी है। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।