बॉलीवुड खबरें |Fourth Eye News |।Bollywood News

कांतारा चैप्टर 1″ ने उड़ाया क्रिएटिविटी का परचम, राम गोपाल वर्मा बोले- ‘ऋषभ शेट्टी ने कर दिया सबको शर्मिंदा!

साउथ की ब्लॉकबस्टर “कांतारा चैप्टर 1” ने ना सिर्फ़ दर्शकों का दिल जीता, बल्कि दिग्गज फिल्म मेकर राम गोपाल वर्मा तक को अपनी क्रिएटिविटी से चौंका दिया। वर्मा ने फिल्म के निर्देशक और लीड एक्टर ऋषभ शेट्टी की खुलकर तारीफ की है।

एक्स (Twitter) पर अपनी भावनाएं साझा करते हुए वर्मा ने लिखा:

“कांतारा चैप्टर 1 शानदार है… भारत के सभी फिल्ममेकर को ऋषभ शेट्टी और उनकी टीम द्वारा BGM, साउंड डिज़ाइन, सिनेमैटोग्राफी, प्रोडक्शन डिज़ाइन और VFX में किए गए ‘अकल्पनीय प्रयास’ को देखकर शर्म आनी चाहिए।”

राम गोपाल वर्मा यहीं नहीं रुके। उन्होंने आगे कहा कि ऋषभ शेट्टी एक्टर और डायरेक्टर दोनों के रूप में लाजवाब हैं, और फिल्म को सपोर्ट करने के लिए होम्बले फिल्म्स (Hombale Films) को भी सलाम किया।

ऋषभ शेट्टी का विनम्र जवाब

ऋषभ ने भी पूरी सादगी से जवाब देते हुए लिखा –

“मैं तो बस एक सिनेमा प्रेमी हूं, सर। आपके प्यार और सपोर्ट के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।”

पूरे इंडस्ट्री में छाया “कांतारा चैप्टर 1” का जादू

राम गोपाल वर्मा ही नहीं, संदीप रेड्डी वांगा, प्रभास, जूनियर एनटीआर, यश और मारुति जैसे बड़े नाम भी इस फिल्म के कायल हो चुके हैं।

फिल्म की कहानी और कास्ट

“कांतारा चैप्टर 1” एक ऐतिहासिक ड्रामा है, जो एक हजार साल पुराने समय पर आधारित है। फिल्म को कन्नड़, हिंदी, तेलुगु, तमिल, मलयालम, बंगाली और अंग्रेज़ी भाषाओं में रिलीज़ किया गया है।

मुख्य कलाकार:

ऋषभ शेट्टी

रुक्मिणी वसंत

जयराम

गुलशन देवैया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button