दुर्ग : अंतराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2019 के अवसर पर जिला सैनिक कल्याण कार्यालय द्वारा जिले के भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके परिवार के लिए योगाभ्यास का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन इन्डोर स्टेडियम, वार्ड क्रमांक 21 हनुमान नगर (तितुरडीह), दुर्ग में सुबह 8 से होगा।
ये खबर भी पढ़ें – दुर्ग : निर्वाचन में लापरवाही, दो शिक्षकों को नोटिस
योगाभ्यास के साथ ही भूतपूर्व सैनिकों के स्वस्थ एवं तनावमुक्त जीवन शैली के लिए योगाभ्यास की आवश्यकता विषय पर निबंध प्रतियोगिता भी रखी गई है। इस निबंध प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए उक्त विषय पर निबंध लिखकर 5 जून तक जिला सैनिक कल्याण कार्यालय, दुर्ग में जमा कर सकते हैं।
दुर्ग : मुख्यमंत्री कौशल विकास योजनान्तर्गत : नि:शुल्क प्रशिक्षण हेतु 10 जून तक आवेदन आमंत्रित
दुर्ग : मुख्यमंत्री कौशल विकास योजनान्तर्गत नि:शुल्क प्रशिक्षण हेतु कार्यालय अंत्यावसायी व्यवसायिक प्रशिक्षण केन्द्र, दुर्ग द्वारा जिले के युवक-युवतियों से 10 जून 2019 तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। योजना अंतर्गत टू-व्हीलर रिपेयर, इलेक्ट्रिकल एवं फेब्रीकेशन (वेल्डर) टेऊडों में नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस हेतु आवेदक दो पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ , आधार कार्ड, अंकसूची (पांचवी/आठवी/दसवीं उत्तीर्ण) की छायाप्रति संलग्न कर उक्त निर्धारित तिथि तक आवेदन जमा कर सकते है। आवदेक अन्य विस्तृत जानकारी कार्यालय प्रबंधक अंत्यावसायी व्यवसायिक प्रशिक्षण केन्द्र, दुर्ग की दूरभाष क्रमांक 0788-2216204 पर संपर्क कर प्राप्त कर सकते हैं।