छत्तीसगढ़
कोरिया बचाओ मंच का ‘काका वादा निभाओ’ विशाल रैली व आमसभा का आयोजन 13 जून को
कोरिया। कोरिया बचाओ मंच ने, करहियाखाँड़, पटना बाज़ार, आनी, नादभान, टेमरी, खोड़, पंडोपारा, खंधोरा, चिरमी अन्य सैकड़ों ग्राम का किया भ्रमण कल 13 जून को प्रेमाबाग में दोपहर 1:00 बजे से होने वाली विशाल रैली एवं घड़ी चौक में विशाल आम सभा आयोजन किया गया है। काका वादा निभाओ रैली के लिए गांव गांव जाकर कोरिया बचाओ मंच के द्वारा प्रचार किया जा रहा है जिले के असंतुलित विभाजन के खिलाफ होगी यह बड़ी रैली एवं सारे गांव गांव जाकर वहां के लोगों को अपने अधिकार के लिए काका वादा निभाओ रैली शामिल होने के लिए आवाहन किया एवं आमंत्रित किया गया है।