मध्यप्रदेश के खजुराहो से गिरफ्तार हुए Kalicharam Maharaj, अपने फेसबुक पेज पर लिखी ये बड़ी बात
Kalicharan Maharaj को मध्यप्रदेश के खजुराहो से किया गया गिरफ्तार, पुणे-रायपुर में हुई है FIR छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की पुलिस ने संत कालीदास महाराज को गिरफ्तार कर लिया है. उन्हें मध्यप्रदेश के खजुराहो से गिरफ्तार किया गया है.
दरअसल, कांग्रेस की सरकार में, छत्तीसगढ़ की धरती से ऐसी विवादास्पद बातें हुईं, कि इसकी गूंज अब पूरे देश में सुनाई दे रही हैं. धर्म संसद के इस मंच से न सिर्फ मुसलमानों को, बल्कि महात्मा गांधी को भी खूब तीखे प्रहार किए गए. साथ ही देश में एक बार फिर उस बहस को भी जन्म दे दिया है, जो 1947 में तब शुरू हुई थी. जब धर्म के आधार पर देश का बंटवारा कर दिया गया था.
उनकी गिरफ्तारी के साथ ही, उनके फेसबुक पेज पर एक फोटो शेयर किया गया है, जिसमें उन्होने लिखा है कि छग की कांग्रेस सरकार के द्वारा उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है और रायपुर लाया जा रहा है.
इधर भूपेश बघेल ने भी खुले मंच से ऐलान किया था, कि कालीचरण महाराज के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी और सजा भी दिलाई जाएगी. जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी खजुराहो के एक होटल से हो गई है. उन्हें छग की राजधानी रायपुर लेकर आया जा रहा है.