भोपालमध्यप्रदेश
कमलनाथ ने फटकारा तो मंत्री ने बदला बयान,बंद कमरे में मिले शव

- मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री सचिन यादव के भावान्तर योजना पर दिए गए बयान और उनके ट्वीट मंगलवार को दिन भर छाए रहे. वहीं भोपाल के नजदीक मंडीदीप में एक घर में परिवार के एह ही सदस्य के चार शव मिले हैं. इस घटना से हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस इसकी जांच कर रही है.
- ‘सीएम ने फटकारा तो मंत्री ने बयान बदला, ट्वीट भी डिलीट’. जिक्र है कि कृषि मंत्री सचिन यादव के भावान्तर स्कीम बंद करने वाले बयान से मंगलवार को सियासी घमासान मच गया. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत बीजेपी नेताओं ने सरकार को घेरा तो बात मुख्यमंत्री कमलनाथ तक पहुंच गई. उन्होंने सचिन यादव् से पूछताछ भी की और फटकार भी लगाईं, क्योंकि बीते महीने कमलनाथ ने कहा था कि भावान्तर स्कीम बंद करने की बजाय उसे नए स्वरुप में लागू किया जाएगा.
- वहीं भोपाल के नजदीक मंडीदीप में एक घर में परिवार के चार सदस्यों के शव मिलने से हड़कंप मचा हुआ है. 12 दिन की बेटी को ठंड ना लगे इसलिए सिगड़ी जलाकर परिवार सो गया जिससे दम घुटने से चार की मौत हो गई है. पुलिस को आशंका है कि सिगड़ी के धुंए से कमरे में कार्बन मोनो ऑक्साइड भर जाने से जान गई है. इस मामले की तुलना बुराड़ी केस से की जा रही है. हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
- मंडीदीप में एक ही परिवार के चार लोगों की संदिग्ध हालात में मौत’ इसमें जिक्र है मंगलवार रात एक ही परिवार के चार सदस्यों की संदिग्ध स्थितियों में मौत हो गई. वहीं एक व्यक्ति सन्नू भूरिया को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.अखबार ने मौसम की भी जानकारी देते हुए लिखा है, ’48 दिन बाद रात का पारा 13.8 पर, आज फिर कम होने के आसार’. एक के बाद एक कर आ रहे पश्चिमी विक्षोभ के असर से मौसम का मिजाज भी लगातार बदल रहा है. पिछले दो दिन से हवा का रुख बदलने से दिन और रात के तापमान में इजाफा होने लगा है.
- वहीं भोपाल से प्रकाशित दैनिक जागरण के अंक खबर ध्यान खींचती है, ‘कमलनाथ ने उठाया मध्य प्रदेश को आर्थिक शक्ति बनाने का बीड़ा.’ इसमें जिक्र है मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मंगलवार से शुरू हुए विश्व आर्थिक मंच के 49वें सम्मलेन में वैश्विक समुदाय से मध्य प्रदेश को आर्थिक शक्ति बनाने पर चर्चा की है.