मेंटल है क्या के लिए वॉइसओवर आर्टिस्ट बनीं कंगना

कंगना रनौत इन दिनों अलग तरह के किरदार करने पर ध्यान दे रही हैं। ऐतिहासिक फिल्म मणिकर्णिका झांसी की रानीज् में वह लक्ष्मीबाई के रोल में हैं तो डायरेक्टर के तौर पर डेब्यू कर रहे प्रकाश कोवलामुडी की फिल्म मेंटल है क्याज् में वह वॉइसओवर आर्टिस्ट की भूमिका निभा रही हैं। कंगना और क्वीन फिल्म के उनके को-
वॉइसओवर आर्टिस्ट की भूमिका
स्टार राजकुमार राव मेंटल है क्या की शूटिंग के लिए लंदन पहुंच रहे हैं। कंगना इस फिल्म के लिए भी कड़ी मेहनत कर रही हैं, प्रफेशनल्स के साथ ट्रेनिंग ले रही हैं। लंदन में फिल्म की शूटिंग 30-35 दिन चलेगी। सेंट्रल लंदन, लंदन टावर ब्रिज, ऑक्सफर्ड स्ट्रीट और ब्रॉडवे थिअटर फिल्म में दिखाई देंगे। मुंबई में फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग हो चुकी है। लंदन के खास लोकेशन पर राजकुमार राव और कंगना एक गाने के लिए शूटिंग करने वाले हैं। कंगना ने बताया कि इस फिल्म की किरदार के साथ कब क्या हो जाए आप तय नहीं कर सकते। इस फिल्म में अमायरा दस्तूर राजकुमार राव की गर्लफ्रेंड के रोल में हैं और सतीश कौशिक जांच करने वाले पुलिस अधिकारी। राजकुमार राव इन दिनों श्रद्धा कपूर के साथ हॉरर कॉमिडी फिल्म की शूटिंग में भी बिजी हैं।