ब्रेकअप के बाद खून तक पहुंचा शक — अंबिकापुर में प्रेमिका की निर्मम हत्या

रायपुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में एक प्रेम कहानी खून में तब्दील हो गई। 1.5 साल तक साथ रहे दो प्रेमियों के बीच जब दूरी बढ़ी, तो शक ने इतनी जगह बना ली कि एक युवक ने दिनदहाड़े पेट्रोल पंप पर अपनी पूर्व प्रेमिका की चाकू से गोदकर हत्या कर दी।
पूरा मामला
गांधीनगर थाना क्षेत्र में स्थित एक पेट्रोल पंप पर गुरुवार सुबह जोगेंद्र पैकरा (28) ने एयर पिस्टल और चाकू लेकर पहुंचकर भारती टोप्पो (27) पर जानलेवा हमला कर दिया। भारती का हाथ कट गया, वो भागी, लेकिन सड़क पर पहुंचने से पहले ही जोगेंद्र ने उसके पेट और सीने में कई बार चाकू घोंप दिए। भारती वहीं गिर पड़ी।
मदद को आए पेट्रोल पंप कर्मचारी पर भी हमला
जब कर्मचारी संतोष ने बीच-बचाव किया, तो जोगेंद्र ने उस पर भी चाकू से वार किया, जिससे उसका हाथ गंभीर रूप से घायल हो गया।
पकड़ा गया आरोपी, पहले भी रहा है जेल में
लोगों ने आरोपी को मौके पर ही पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पूछताछ में पता चला कि वह पहले भी हत्या के आरोप में जेल जा चुका है और हाल ही में एक मोबाइल दुकान में चोरी के केस में फरार था। इस बार उसने प्लान बनाकर चाकू खरीदा और दोस्त से एयर पिस्टल ली थी।
नशे की हालत में था, शक बना कारण
ASP अमोलक सिंह के अनुसार युवक नशे में था और उसे शक था कि भारती का किसी और से रिश्ता है। यही शक उसकी सोच पर हावी हो गया और उसने ये खौफनाक कदम उठा लिया।
यह सिर्फ एक हत्या नहीं, एक चेतावनी है — रिश्तों में संवाद की कमी, मानसिक अस्वस्थता और कानून का डर न होना, इस त्रासदी की असली जड़ हैं।