कांकेर। कलेक्टर चन्दन कुमार ने जिले के समस्त औद्योगिक संस्थाओं, कारखाना, दुकान एवं वाणिज्यिक स्थापनाएं, निजी अस्पताल एवं नर्सिंग होम, टॉकिज, होटल एवं रेस्टोरेंट, मॉल, निजी शैक्षणिक एवं कोचिंग संस्थान, ट्रांसपोर्ट उपक्रम, निजी सुरक्षा एवं प्लेसमेंट एजेंसी, रियल स्टेट/ कंस्ट्रक्शन कंपनी इत्यादि के नियोजकों को कोविड-19 से बचाव एवं रोकथाम के लिए अपने संस्था में नियोजित श्रमिकों, कर्मचारियों को कोविड-19 वैक्सीन लगवाने के संबंध में प्रोत्साहित करने तथा जिन श्रमिकों, कर्मचारियों को वैक्सीन नहीं लगा है, उन्हें शीघ्र लगवाने हेतु प्रबंधन द्वारा सभी संभव सुविधा एवं सहुलियतें प्रदान करने के लिए निर्देशित किया है।
कलेक्टर चन्दन कुमार ने कहा कि कोविड-19 से संक्रमित अथवा वैक्सीनेशन से प्रभावित किसी भी श्रमिक, कर्मचारी के वेतन भत्ते में कटौती नहीं किया जाये, सेवा, छंटनी अथवा सर्विस ब्रेक न किया जावे, बल्कि उन्हें आवश्यकतानुसार अवकाश एवं संवैतनिक अवकाश प्रदान किया जाये।
Please comment