कांकेर: नक्सलियों ने ली बीजेपी नेता के हत्या की जिम्मेदारी

कांकेर,(Fourth Eye News) जिले के भानुप्रतापपुर के दुर्गूकोंदल में कुछ दिन पूर्व बीजेपी नेता रमेश गावड़े की हत्या की जिम्मेदारी नक्सलियों ने लेते हुए, बकायदा पर्चा जारी किया है। नक्सलियों के उत्तर बस्तर डिवीजन कमेटी ने बीजेपी नेता रमेश गावड़े पर जनविरोधी खदान का समर्थन करने का आरोप लगाया गया है।
नक्सलियों द्वारा जारी पर्चो में लिखा है कि लौह अयस्क कंपनी के मालिकों के समर्थक पूंजीपतियों के साथ होने के कारण पीएलजीए एवं जनता ने उन्हें यह सजा दिया है। साथ ही जल जंगल जमीन को बचाने एवं खदान के काम से मजदूरों को दूर रहने की बात कही गई है।
उल्लेखनीय है कि 29 फरवरी को बीजेपी के कार्यकर्ता व पूर्व जनपद सदस्य रमेश गावड़े को उनके घर के सामने ही अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। अब घटना के 03 दिन बाद नक्सलियों ने हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए आज नक्सलियों के द्वारा दुर्गुकोंदल ग्राम के साप्ताहिक बाजार क्षेत्र में तथा मृतक के घर के सामने पर्चे फेंका है। नक्सली पर्चे से लोगों में दहशत का माहौल देखा जा रहा है।