रिंकू खनूजा को प्रताड़ित करने वालों में और नाम सामने आए होगा केस दर्ज

रायपुर: पूर्व मंत्री राजेश मूणत के अश्लील सीडी कांड के मुख्य आरोपी रिंकू खनूजा खुदकुशी में नया मोड़ आ गया है। रिंकू को प्रताड़ित करने वालों में कुछ और नाम सामने आए हैं। उनमें एक चर्चित कारोबारी है। सीडीकांड में उसके खिलाफ पहले से केस दर्ज है। पुलिस को इनपुट मिला है कि कारोबारी रिंकू को अक्सर फोन पर धमकी देता था। उसने सीडी वायरल होने के लिए भी रिंकू को धमकी दी थी। पुलिस उसका कॉल डिटेल को खंगाल रही है। रिंकु की खुदकुशी के पहले उसके फोन लगातार आ रहे थे। एक दिन में वह कई बार कॉल करता था। एक-दो आैर संदेह के घेरे में है।
पुलिस ने रिंकु की खुदकुशी के मामले में हाईटेक सबूतों के अलावा उसके परिजनों के बयान को भी आधार बनाया है। रिंकू की मां ने लवली खनूजा, विजय पंडया और मानस साहू के खिलाफ नामजद शिकायत की है। उन्होंने पुलिस को बताया कि तीनों अक्सर उसे फोन पर धमकियां देते थे। वह हमेशा मोबाइल पर उनसे बातें करने के बाद घबरा जाता था। इन तीनों के अलावा भी वह एक कारोबारी से बात करने के बाद अक्सर बेचैन होता था। उससे बात करते करते कई बार कह चुका था कि वह अपनी जान दे देगा। पुलिस को उस कारोबारी के बारे में क्लू मिल गया है। मोबाइल के रिकार्ड से बातचीत का टाइमिंग मैच किया जा रहा है। उसके बाद केस दर्ज किया जाएगा। इस बीच रिंकू और एक कारोबारी के बीच बातचीत का ऑडियो वायरल होने की चर्चा है। उसमें कारोबारी रिंकू को धमकी दे रहे हैं कि वे अपना पैसा मांग रहे हैं। कारोबारी ऑडियो में उससे सवाल कर रहा है कि सीडी कैसे सामने आया? रिंकू कारोबारी का कह रहा है कि वह बहुत परेशान चल रहा है। वह खुदकुशी कर लेगा। कारोबारी भी उसे खुदकुशी करने के लिए कह रहे हैं। राजनीति गलियारों से लेकर पुलिस महकमें में इसकी खासी चर्चा है। हालांकि सिविल लाइन टीआई मोहसिन खान का दावा है कि उनके पास कोई ऑडियो नहीं है। मृतक रिंकू की मां और प|ी के बयान के आधार पर तीन लोगों पर खुदकुशी के लिए दुष्प्रेरित करने का केस दर्ज किया है, लेकिन उन्होंने पुलिस को कोई ऑडियो उपलब्ध नहीं कराया है। रिंकू की मौत के बाद उसका मोबाइल पुलिस ने जब्त किया था। उसे जांच के लिए लैब भेजा गया। उसमें ऐसा कुछ नहीं मिला। उसके बाद परिजनों को मोबाइल सौंप दिया गया, जबकि मोबाइल की बारीकी से जांच हुई थी।