बॉलीवुड खबरें |Fourth Eye News |।Bollywood News
‘कांतारा चैप्टर 1’ का तूफ़ान जारी : बॉक्स ऑफिस पर 6 दिन में 290 करोड़ भारत में, 400 करोड़ वर्ल्डवाइड!

ऋषभ शेट्टी की पैन इंडिया ब्लॉकबस्टर ‘कांतारा चैप्टर 1’ रिलीज़ के साथ ही रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा रही है। सोमवार को थोड़ी गिरावट के बाद मंगलवार को फिल्म ने फिर रफ्तार पकड़ी और कमाई में शानदार उछाल दिखाया।
👉 डे 6 कलेक्शन: 33.5 करोड़ रुपये
👉 6 दिन में भारत में टोटल कलेक्शन: 290.25 करोड़ रुपये
👉 वर्ल्डवाइड कलेक्शन: 400 करोड़ रुपये पार!
इस धमाकेदार प्रदर्शन के साथ ‘कांतारा चैप्टर 1’ 2025 की पहली कन्नड़ फिल्म बन गई है जिसने 400 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है। साथ ही यह ‘कुली’, ‘सैयारा’ और ‘छावा’ के बाद 400 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली चौथी भारतीय फिल्म भी बन गई है।
खास बात यह रही कि कर्नाटक में फिल्म ने सोमवार को 15 करोड़ की कमाई कर ‘बाहुबली 2’ (11.5 करोड़) और KGF 2 (9.5 करोड़) जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है।