कपूर खान ने लोकसभा चुनाव लड़ने से जुड़ी खबरों को किया खारिज
अभिनेत्री करीना कपूर खान ने लोकसभा चुनाव लड़ने से जुड़ी खबरों को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा, ‘मेरे चुनाव लड़ने से जुड़ी खबरों में कोई सच्चाई नहीं है. इस बारे में मुझसे संपर्क नहीं किया गया. मेरा फोकस सिर्फ और सिर्फ फिल्मों पर है.’ अब उनके इस बयान से यह तो साफ हो गया है कि वह फिलहाल राजनीति में नहीं आने वाली हैं.
दरअसल, अभी दो दिन पहले ही भोपाल लोकसभा सीट से करीना कपूर को चुनाव लड़ाने के लिए कांग्रेस के दो नेताओं ने राहुल गांधी को चिट्टी लिखी थी. इस चिट्ठी में कहा गया कि बीजेपी के अभेद्य किले में अगर सेंध लगाना है तो पटौदी खानदान की बहू करीना कपूर खान को कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ाया जाए.
कांग्रेस 1984 के सिख दंगो के बाद से ही भोपाल लोकसभा सीट से चुनाव नहीं जीत पाई है. ऐसे में कांग्रेस के नेता गुड्डू चौहान और अनस खान ने करीना का नाम सुझाया है. करीना के ससुर और पूर्व क्रिकेटर मंसूर अली खां पटौदी भी भोपाल से लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं. लेकिन उनको हार का मुंह देखना पड़ा था.
वैसे तो करीना के ससुर मंसूर अली खां पटौदी गुड़गांव के पास पटौदी शहर के रहने वाले थे. पटौदी खानदान का भोपाल शहर से रिश्ता तीन पीढ़ियों पहले उस समय जुड़ा था जब नवाब इफ्तेखार अली खान पटौदी ने बेगम साजिदा सुल्तान से शादी की थी. बेगम साजिदा सुल्तान अभिनेता सैफ अली खान की दादी) हमीदुल्ला खान की दूसरी बेटी थीं. हमीदुल्ला खान भोपाल के नवाब और भोपाल राज्य के अंतिम शासक थे.