करण वाही ने दिखाया बड़ा दिल, महामारी से बचाव के लिए दान की अपनी पूरी सेविंग

मुंबई, देश में बढ़ रही महामारी को देखते हुए बॉलीवुड के कई सितारे सामने आ चुके हैं, एक्टर और एक्ट्रेस सभी लगातार अपने अपने स्तर से पीएम केयर्स रिलीफ फंड में दान कर रहे हैं। ऐसा कर करके वह देश की आर्थिक मदद में बड़ा योगदान कर रहे हैं ।
कोरोना वायरस के खिलाफ खड़े होने वालों में अब टीवी एक्टर का नाम भी जुड़ गया है । टीवी अभिनेता करण वाही ने अपनी सारी सेविंग्स फंड को वर्तमान कोरोनोवायरस महामारी में दान कर दिया है। इस बात का खुलासा उनकी दोस्त आशा नेगी अपने इंस्टाग्राम स्टोरी से किया है।
टीवी एक्ट्रेस आशा ने कहा कि वो जानती हैं करण कभी इस बात का खुलासा नहीं करेंगे और इसलिए वो स्वयं ही इस बात को सभी के साथ शेयर कर रही हैं। अपने इंस्टाग्राम स्टोरी को पोस्ट करते हुए आशा ने कैप्शन में लिखा, ”बेहद गर्व महसूस करती हैं कि वो करण की दोस्त हैं। करण ने कोविड-19 से राहत कार्य के लिए अपनी पूरी सेविंग्स दान दी है। इसे पढ़ने के बाद अब फैंस की उनकी जमकर सराहना कर रहे हैं।”
आपको बता दें कि आशा नेगी और करण वाही एक-दूसरे के काफी अच्छे दोस्त है। एक-दूसरे से अपनी सीक्रेट्स शेयर करने के साथ ही दोनों अक्सर वेकेशन पर भी घूमने निकल जाते है।
आपको बता दें कि देश में कोरोना वायरस के खिलाफ बॉलीवुड सितारे भी जंग लड़ रहे हैं, वे अपने-अपने स्तर से इस संकट के दौर में लोगों की मदद कर रहे हैं, ऐसा ही एक नाम है, बॉलीवुड स्टार सलमान खान का, सलमान वैसे भी बालीवुड में अपनी दरियादिली के लिए जाने जाते हैं, और एक बार फिर उन्होने ये साबित भी कर दिया.
National Chhattisgarh Madhyapradesh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें
Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।