
रायपुर
- मशहूर फिल्म अभिनेत्री करिश्मा कपूर आज रायपुर पहुंची हुई हैं.
- करिश्मा कपूर जब पालकी पर सवार हुईं तो फैंस ने करिश्मा कपूर का जमकर दीदार किया.
- करिश्मा कपूर गाजे-बाजे के साथ पालकी पर सवार होकर शो-रूम पहुंची.
- बता दें कि अभिनेत्री करिश्मा कपूर पंडरी में एक शो-रूम के उद्घाटन के मौके पर रायपुर पहुंची हुई हैं.
- पंडरी स्थित मान्यवर मोहे शो-रूम का करिश्मा कपूर के हाथों आज उदघाटन किया जाएगा.
- रायपुर वासियों के शानदार स्वागत से करिश्मा कपूर बेहद खुश दिखाई दे रहीं थीं.