केसली से लापता हुए बच्चे का शव मिला, पूरे इलाके में सनसनी

केसली (सागर) : केसली से 3 दिन पहले लापता हुए बच्चे का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। बच्चे का शव घाना गांव के पास मिला। शव मिलने के बाद एसपी अमित सांघी भी मौके पर पहुंचे। बता दें कि केसली के वार्ड क्रमांक दो में रहने वाले घनश्याम रैकवार का पुत्र ऋषभ कुमार रविवार शाम 5 बजे से लापता था। अब इस बालक का शव मिलने से पूरे क्षेत्र में पुलिस के प्रति काफी गुस्सा है क्योंकि इस मामले में पुलिस की लापरवाही सामने आई थी। उधर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मासूम की हत्या की खबर पर दुख प्रकट करते हुए निर्देश जारी किए कि हत्यारों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए।
गौरतलब है कि घनश्याम रैकवार का पुत्र 10 वर्षीय ऋषभ कुमार रविवार को अपने साथियों के साथ खेलने के लिए गया था। जहां से वह गुम हो गया था। उसके साथी शुभम रैकवार ने बताया था कि हम सभी खेल रहे थे। इस दौरान ऋषभ नल देखने चला गया फिर वहां से वापस नहीं आया। बच्चे के गुम होने के बाद से परिजन परेशान थे। वे उस दिन रिपोर्ट कराने गए लेकिन वहां पदस्थ प्रधान आरक्षक बालकिशन कोहली ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया और परिजनों से अभद्रता की थी। हालांकि बाद में एसपी ने प्रधान आरक्षक को निलंबित कर दिया था। पुलिस बच्चे की तलाश कर रही थी। तभी घाना गांव में इस बच्चे की लाश मिलने से सनसनी फैल गई।
सीएम ने जताया दुख
इधर इस घटना पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दुख प्रकट करते हुए परिवार के प्रति अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने दोषियों को तत्काल पकड़ने के निर्देश देते हुए पुलिस को कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने ये भी कहा कि इस मामले में यदि किसी की लापरवाही सामने आएगी तो उस पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।