‘कटघोरा’ छाबनी में तब्दील, सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन से निगरानी

रायपुर, (FourthEyeNews) कोरबा के कटघोरा में 23 कोरोना संक्रमित मरीजों के आने से प्रदेश में तेजी से कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ी है। यहां पहला 4 अप्रैल को पहला मामला सामने आया था । इसके बाद 9 अप्रैल से 13 अप्रैल के दौरान 23 मरीज इस इलाके से आए हैं. जिसके बाद प्रशासन यहां बेहद सख्त है और कटघोरा को छावनी में तब्दील कर दिया गया है.
40 सीसीटीवी और 7 ड्रोन से निगरानी
कटघोरा में बुधवार को 150 से अधिक अधिकारी व जवानों ने फ्लैग मार्च किया। इलाके की सीमाओं को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। प्रदेश में कोरोना के हॉट स्पॉट बन चुके कोरबा के कटघोरा को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है । यहां पर 350 से ज्यादा जवान चप्पे-चप्पे पर नजर रखे हुए हैं। इसके साथ ही 40 सीसीटीवी कैमरे और 7 ड्रोन से निगरानी की जा रही है.
रायपुर : कटघोरा के हर व्यक्ति का टेस्ट होगा : कटघोरा को पूर्णत सीलबंद करे जारी किए निर्देश
33 संक्रमितों में 24 का जमाती कनेक्शन
छत्तीसगढ़ में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 33 हो गई है। नए केस मिलने के बाद कोरबा में संक्रमितों की संख्या 25 हो गई। इनमें से 24 संक्रमित अकेले कटघोरा से ही हैं। कटघोरा से सबसे पहला मामला 4 अप्रैल को तब्लीगी जमाती किशोर का ही सामने आया था। वह ठीक होकर महाराष्ट्र के कामठी चला गया है। सभी संक्रमितों का जमाती कनेक्शन है।