कवर्धा : केन्द्र और राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रदेश में 14 अप्रैल से 5 मई तक ग्राम स्वराज्य अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत जिले में इन विशेष कार्यक्रमों के लिए रूपरेखा तैयार की गई है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार 18 अप्रैल को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा कवर्धा विकासखंड के ग्राम बरबसपुर में स्वच्छ भारत दिवस, 20 अप्रैल को खाद्य विभाग द्वारा पंडरिया विकासखंड के ग्राम सैगोनाडीह में उज्ज्वला दिवस, 24 अप्रैल को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा बोड़ला विकासखंड के ग्राम हरिनछपरा में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस मनाया जायेगा।
ग्राम स्वराज्य अभियान चलाया
इसी तरह 28 अप्रैल को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा कवर्धा विकासखंड के ग्राम मरपा में ग्राम स्वराज्य दिवस, 30 अप्रैल को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा पंडरिया विकासखंड के ग्राम नवागांव हट्हा में आयुष्मान भारत दिवस, 2 मई को कृषि विभाग द्वारा सहसपुर लोहारा विकासखंड के ग्राम नरोधी में किसान कल्याण दिवस और 5 मई को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग तथा कौशल विकास विभाग द्वारा पंडरिया विकासखंड के ग्राम खैरवाह कला में आजीविका दिवस मनाया जायेगा। उल्लेखनीय है कि 14 अप्रैल को आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा वीरसावरकर भवन कवर्धा में सामाजिक न्याय दिवस मनाया गया।