विदेश
केपटाउन ; जुमा पर राष्ट्रपति पद से हटने का दबाव बढ़ा
केपटाउन :दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब जुमा पर एएनसी पार्टी के वरिष्ठ सदस्यों के साथ चर्चा के बाद पद छोडऩे का दबाव बढ़ रहा है। बीबीसी के मुताबिक, रविवार को हुई इस वार्ता की जानकारी जगजाहिर नहीं की गई है। इस संबंध में पार्टी नेता सोमवार को आपात बैठक करने जा रहे हैं। जुमा भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे हैं इसलिए पार्टी प्रमुख के तौर पर उनके स्थान पर सिरिल रामफोसा की नियुक्ति की गई।
विश्लेषकों का मानना है कि पार्टी प्रमुख अगले साल होने जा रहे चुनाव से पहले किसी भी तरह के सत्ता संघर्ष से बचना चाहते हैं। जुमा को पद से हटाने के लिए संसद में महाभियोग लाकर या अन्य तरीके से हटाने की प्रक्रिया शुरू हो सकती है। इससे पहले एनएसी पार्टी के 6 सर्वाधिक वरिष्ठ नेता रविवार को जुमा के आवास पर जाकर मिले।