भारत-पाक मैच पर केदार जाधव का बड़ा बयान – “यह मुकाबला नहीं होना चाहिए”

एशिया कप 2025 से पहले भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर माहौल गर्म है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर केदार जाधव ने खुलकर कहा है कि भारत को पाकिस्तान के खिलाफ 14 सितंबर को होने वाले मैच का बहिष्कार करना चाहिए।
जाधव का यह बयान ऐसे समय आया है जब देश में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के प्रति गुस्सा साफ झलक रहा है। उन्होंने कहा:
“मुझे नहीं लगता कि भारतीय टीम को खेलना चाहिए। मुझे भरोसा है कि भारत खेलेगा भी नहीं। यह मुकाबला बिल्कुल नहीं होना चाहिए। मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि यह मुकाबला नहीं होगा।”
जाधव से पहले हरभजन सिंह समेत कई अन्य दिग्गज क्रिकेटर्स और फैन्स भी इस मैच के बहिष्कार की मांग कर चुके हैं।
कब है एशिया कप?
टूर्नामेंट का आयोजन 9 से 28 सितंबर तक यूएई में होगा।
भारत अपना पहला मैच 10 सितंबर को खेलेगा।
14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे — अगर मुकाबला होता है।
गौरतलब है कि भारत-पाक तनाव के चलते 2027 तक दोनों देशों के बीच मैच तटस्थ स्थानों पर ही होंगे। इसी वजह से इस बार का एशिया कप भी दुबई में आयोजित हो रहा है।