सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपकिंग्स के बीच मुकाबला आज
खेल। आईपीएल 2024 के 18वें मैच में डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें,राजवी गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में आमने सामने होंगी। दोनों के बीच मुकाबला बेहद ही दिलचस्प हो सकता है,क्योंकि एक तरफ धोनी के धुरंधर होंगे और दूसरी तरफ अब तक आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ी टोटल बनाने वाली हैदराबाद होगी। इस मैच के लिए चेन्नई की प्लेइंग इलेवन में बदलाव दिखना तय है,जबकि हैदराबाद बगैर बदलाव के ही उतर सकती है। हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में बीते कुछ वक़्त से बैटिंग विकेट देखने को मिल रहे हैं। ऐसे में चेन्नई और हैदराबाद के बीच हमें एक हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है। इसी मैदान पर मुंबई के खिलाफ खेलते हुए,हैदराबाद ने आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा टोटल बनाया था, जो 277 रनों का था। जवाब में मुंबई की टीम 20 ओवर में 246 रन तक पहुंच गई थी। अब चेन्नई और हैदराबाद के बीच मैच में भी बैटिंग पिच देखने को मिल सकती है। चेन्नई ने इस सीज़न अब तक 3 मैच खेले हैं, जिसमें उन्हें दो में जीत मिली और 1 गंवाया है। दूसरी तरफ हैदराबाद ने भी 3 मैच खेल लिए हैं, लेकिन उन्हें सिर्फ 1 में ही जीत नसीब हो सकी है। चेन्नई और हैदराबाद के बीच खेले जाने वाले मुकाबले को लेकर हमारा प्रीडिक्शन मीटर तो यही कहता है कि डिफेंडिंग चैंपियन सुपर किंग्स घरेलू टीम पर हावी रहेगी।