केजरीवाल सरकार ने एक सप्ताह का कर्फ्यू लगाया, इन चीजों पर रहेगी पाबंदियां
राजधानी दिल्ली में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए केजरीवाल सरकार ने आज रात से अगले सोमवार यानि 26 अप्रैल तक दिल्ली में कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया है। सोमवार सुबह मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल अनिल बैजल की मीटिंग हुई जिसके बाद सरकार ने दिल्ली में एक हफ्ते के कर्फ्यू का ऐलान किया। दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर 30 फीसदी तक पहुंच गई है। रविवार को राजधानी में 25462 नए संक्रमित मिले हैं और इसी दिन 161 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत भी हुई।
जानें किन चीजों पर हैं पाबंदियां
इस कर्फ्यू के दौरान दिल्ली में मॉल, स्पा, जिम, ऑडिटोरियम आदि सब पूरी तरह से बंद रहेंगे, लेकिन सिनेमा हॉल 30 प्रतिशत क्षमता के साथ चल सकेंगे। इसके साथ ही हर जोन में एक दिन में केवल एक साप्ताहिक बाजार को अनुमति दी जाएगी। बाजारों में ज्यादा भीड़भाड़ न हो इसके लिए भी खास इंतजाम किए जा रहे हैं। रेस्टोरेंट में अब बैठकर खाने की इजाजत नहीं होगी, केवल होम डिलीवरी की अनुमति होगी। आवश्यक सेवाएं पहले की तरह ही जारी रहेंगी।