Uncategorized
दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने गरीब छात्रों को 10 लाख तक फेलोशिप देने का किया फैसला

दिल्ली की केजरीवाल सरकार का कहना है कि पैसे की वजह से किसी छात्र की पढ़ाई बीच में नहीं छूटनी चाहिए. इसके लिए शिक्षा के क्षेत्र में दिल्ली सरकार बेहतर काम कर रही है. राज्य सरकार चाहती है कि छात्रों के सामने आने वाली हर परेशानी को जल्द से जल्द दूर की जाए. इसके लिए राज्य सरकार छात्रों को दस लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन भी मुहैया करा रही है. इतना ही नहीं, उच्च शिक्षा के क्षेत्र में भी सरकार ने छात्रों के लिए बेहतर काम किया है. इसके अलावा, 6 लाख रुपये से कम इनकम वाली फैमिली के छात्रों को टोटल फीस के बराबर फेलोशिप दी जा रही है, जिससे छात्र आसानी से अपनी पढ़ाई पूरी कर सकें.
ये खबर भी पढ़िए-भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सचिन तेंदुलकर कोरोना पॉजिटिव, घर पर खुद को किया क्वॉरंटाइन