entertainment
दादा ऋषि कपूर से जुड़ा होगा आलिया-रणबीर की बेटी का नाम

बॉलीवुड के सबसे क्युट कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट इन दिनों अपने मदरहुड को खुब एंजॉय कर रहे हैं। बता दें कि 6 नवंबर को कपूर खानदान में परी ने कदम रखा था। आलिया भट्ट ने बेटी को जन्म दिया था। फैंस उनकी प्रिंसेस का चेहरा देखने काफी उत्सुक हैं। इसी बीच रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की प्रिंसेस के नाम फाइनल होने की खबर सामने आ रही हैं। जी हां कपूर परिवार की सबसे छोटी बेटी का नाम उनके दादा ऋषि कपूर से जुड़ा रहेगा। जानकारी के मुताबिक, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने अपनी बेटी का नाम खुद के नाम की बजाय दादा ऋषि कपूर के नाम से जोड़ने का फैसला किया है। खबर यह भी है कि पूरे कपूर-भट्ट परिवार के साथ-साथ नए माता-पिता रणबीर और आलिया ने एक नाम शॉर्टलिस्ट कर लिया है। दोनों जल्द ही सबके सामने अपनी राजकुमारी के नाम का खुलासा करेगें।