खुज्जी विधायक छन्नी साहू खुद काट रहीं सब्जियां, ताकि कंटेनमेंट जोन में पहुंच सके सही समय पर
राजनांदगांव :- यह तस्वीर खुज्जी विधायक छन्नी साहू के पैरीटोला स्थित घर की है। इनके विधानसभा क्षेत्र में ग्राम पंचायत महाराजपुर, फाफामार, एटमेटा, शिकारीमहका, चौकी ब्लॉक में बांधाबाजार और छुरिया नगर पंचायत के दो वार्ड कंटेनमेंट जोन हैं। पिछले 8 दिनों ने इन क्षेत्रों में लगातार सब्जी, फल और सूखा राशन की सप्लाई विधायक के माध्यम से की जा रही है।
क्षेत्र के फल व सब्जी उत्पादकों से संपर्क कर क्वारेंटाइन सेंटरों में भी जरूरत की सामग्रियां एवं सूखा राशन बांटे जा रहे हैं। फल, सब्जी व सूखा राशन पहुंचाने के लिए स्वयं अपने घर में पैकेट तैयार करने में खुद श्रमदान कर रही है।
पति चंदू खुद छोड़ने जाते हैं
विधायक छन्नी ने बताया कि वे स्वयं गाड़ी में अपने घर से सब्जियों को गाड़ियों में डालती हैं। इसके बाद उनके पति चंदू साहू उसी गाड़ी में बैठकर राहत सामग्री छोड़ने जाते हैं। इनके क्षेत्र में ज्यादातर पंचायतों में क्वारेंटाइन सेंटर बनाए गए हैं। यहां सूखा राशन की भी आवश्यकता पड़ी है, जिसकी सप्लाई यहीं से की जा रही है।
ये खबर भी पढ़ें – दो दिनों में आधे से ज्यादा छत्तीसगढ़ लॉक, अब तक 23 जिलों में लॉकडाउन बढ़ा