“भारतीयों को देश से बाहर निकालो” — अमेरिकी नेता की पोस्ट ने मचाया बवाल, सिटी काउंसिल ने जताई नाराज़गी

फ्लोरिडा के एक नेता की सोच ने अमेरिका में नई बहस छेड़ दी है। चांडलर लैंगविन नाम के इस स्थानीय अमेरिकी नेता ने सोशल मीडिया पर भारतीय समुदाय को लेकर बेहद आपत्तिजनक बातें कहीं, जिससे इंटरनेट पर तूफान खड़ा हो गया है।
लैंगविन ने न केवल भारतीयों पर अमेरिका का “आर्थिक शोषण” करने का आरोप लगाया, बल्कि अपने जन्मदिन पर एक पोस्ट में तो राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से सभी भारतीयों के वीज़ा रद्द करने और उन्हें तत्काल देश से निकालने की मांग कर डाली। उनका कहना था — “अमेरिका, अमेरिकियों के लिए है।”
शहर की सख्त प्रतिक्रिया, लैंगविन को लगाई लगाम
लैंगविन की इन टिप्पणियों के खिलाफ सिटी काउंसिल ने निंदा प्रस्ताव पारित किया है। अब उन्हें किसी भी आधिकारिक एजेंडे पर काम करने से पहले सहमति लेनी होगी। उन्हें सार्वजनिक बयान देने से भी रोका गया है और समितियों से हटा दिया गया है।
हालांकि बाद में लैंगविन ने सफाई देते हुए कहा कि उनकी टिप्पणियाँ केवल अस्थायी वीज़ा धारकों को लेकर थीं, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। उनकी बातों से भारतीय-अमेरिकी समुदाय ग़ुस्से में है, और कई संगठन उनके इस्तीफ़े की मांग कर रहे हैं।
एक घटना को बनाया बहाना
लैंगविन ने एक सड़क हादसे का जिक्र किया जिसमें भारतीय मूल के हरजिंदर सिंह पर गैरकानूनी यू-टर्न लेने के कारण तीन लोगों की मौत का आरोप है। इस एक घटना के बहाने उन्होंने पूरे भारतीय समुदाय को निशाना बनाया।
नस्लीय तनाव और प्रवासियों पर बहस फिर तेज
इस विवाद ने अमेरिका में नस्लीय भेदभाव और अप्रवासी नीति को लेकर चल रही बहस को फिर से हवा दे दी है। लैंगविन की टिप्पणियाँ न केवल भड़काऊ हैं, बल्कि समाज को बाँटने वाली भी हैं।