बॉक्स ऑफिस का बादशाह: 74 के रजनीकांत ने फिर तोड़े रिकॉर्ड, ‘कुली’ ने मचाई धूम!

साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत की चमक फीकी नहीं पड़ी है। 74 साल की उम्र में भी उन्होंने साबित कर दिया कि वे बॉक्स ऑफिस के सबसे बड़े कलेक्शन करने वाले कलाकार हैं। उनकी हालिया फिल्म ‘कुली’, जो डायरेक्टर लोकेश कनगराज की कृति है, ने रिलीज होते ही तहलका मचा दिया। पहले दो दिनों में इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड्स तोड़कर अपनी ताकत का प्रदर्शन किया है।
‘कुली’ ने बनाए कई नए कीर्तिमान:
तमिल सिनेमा की सबसे बेहतरीन ओपनिंग
2025 में किसी भारतीय फिल्म की सबसे बड़ी ओपनिंग
दुनिया भर में 151 करोड़ की कमाई, जो इस साल किसी भी भारतीय फिल्म की सबसे ज्यादा है
साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तमिल फिल्म (250 करोड़ का ग्रैंड कलेक्शन)
तमिल फिल्मों में सबसे बड़ी पहले दिन की प्री-सेल (109 करोड़)
सबसे तेज़ 100 करोड़ पार करने वाली तमिल फिल्म (केवल 2 दिनों में)
‘कुली’ ने 2025 की सुपरहिट फिल्मों ‘गेम चेंजर’ और ‘वॉर 2’ को कड़ी टक्कर दी है। फिल्म का घरेलू कलेक्शन भी जबरदस्त है, और जल्द ही यह 300 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर जाएगी। शाहरुख खान की ‘जवान’ का रिकॉर्ड टूटने वाला है। फिल्म में रजनीकांत के अलावा नागार्जुन, श्रुति हासन, सौबिन शाहिर, उपेन्द्र और आमिर खान भी नजर आए हैं।