जाने कौन हैं नुपुर शिखरे, जो बनने जा रहे हैं आमिर खान के दामाद
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान को तो हर कोई जानता हैं, लेकिन आज हम उनकी बेटी आइरा खान के बारे में बात करते हैं। एक्टर की बेटी अपने बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे के साथ सगाई कर ली है। जी हां दोनों ने साल 2021 में सोशल मीडिया पर अपने रिलेशनशिप की ऑफिशियल अनाउसमेंट की थी, जिसके बाद से अक्सर दोनों साथ में नजर आते थे। आइरा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर नुपुर के साथ अक्सर फोटोस और वीडियों भी शेयर करती रहती हैं। नुपुर शिखरे और आइरा खान के इन्गेजमेंट में बॉलीवुड के कई सितारे शामिल हुए। आमिर खान और उनकी पहली पत्नी रीना दत्ता को आइरा और नुपुर के रिश्ते से कोई एतराज नही था। बल्कि नुपुर, आइरा के परिवार के साथ त्योहारों को भी सेलिब्रेट करते हैं, इतना ही नहीं बीते दिनों दिवाली पर नुपूर और आइरा ने साथ में दिवाली सेलिब्रेट किया था। जिसकी तस्वीरें आइरा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था।
अब बात करते हैं आमिर खान के होने वाले दामाद नुपुर शिखरे की
नुपुर फेमस फिटनेस ट्रेनर हैं। नुपूर और आइरा की मुलाकात आमिर के घर पर लॉकडाउन के दौरान हुई थी। जानकारी के अनुसार, लॉकडाउन में आइरा अपने पापा के साथ रहती थीं और इस दौरान नुपुर आइरा को फिटनेस की ट्रेनिंग देते थे। ट्रेनिंग के दौरान हुई दोस्ती बहुत जल्द ही प्यार में तब्दील हो गई। सोशल मीडिया पर आइरा अक्सर नुपुर के साथ फिटनेस वीडियो भी शेयर करती थीं। इतना ही नहीं नुपुर शिखरे आमिर खान को भी ट्रेनिंग दे चुके हैं। इसके अलावा नुपुर बॉलीवुड के जानी-मानी अभिनेत्री सुष्मिता सेन के भी ट्रेनर रह चुके हैं। इस साल 25 सितबंर 2022 को नूपुर ने फिल्मी अंदाज में आइरा को रिंग पहनाकर शादी के लिए प्रपोज किया था।