शाहीन बाग में तिरंगे की आड़ में ज्ञान बांटा जा रहा है – मोदी

नईदिल्ली, (Fourth Eye News) दिल्ली विधान सभा चुनाव का आखिरी दौरा आ चुका है. और भाजपा की ओर से पहली बार प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी ने सभा की. जिसमें उन्होने सीएए को लेकर विरोधियों पर जमकर हमला बोला. पीएम मोदी ने सर्जिकल स्ट्राइक पर केजरीवाल के सवाल, लोकपाल, बाटला हाउस एनकाउंटर और फिर CAA के खिलाफ शाहीन बाग में चल रहे प्रदर्शन का मुद्दा भी अपने इस भाषण में उठाया.
पीएम ने दिल्ली के कड़कड़डूमा में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि शाहीन बाग में प्रदर्शन महज एक संयोग नहीं बल्कि एक प्रयोग है. मोदी ने कहा कि इसके पीछे एक ऐसी साजिश है जो राष्ट्र के सौहार्द्र को खंडित करने का इरादा रखती है. पीएम ने जनता को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि दिल्ली में कभी लगातार आतंकी हमले होते थे, लेकिन अब ये हमले बंद हो गए हैं. लेकिन आतंकी हमले के गुनहगारों को जब दिल्ली में पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया तो इसे भी फर्जी एनकाउंटर कहा गया.
शाहीन बाग पर क्या बोले मोदी
शाहीन बाग में चल रहे प्रदर्शन पर पीएम मोदी ने कांग्रेस और AAP पर हमला बोला. पीएम ने कहा कि क्या ऐसे लोग दिल्ली में विकास के लिए सुरक्षित वातावरण दे सकते हैं, पीएम ने कहा, “सीलमपुर हो, जामिया हो या फिर शाहीन बाग, बीते कुछ दिनों से CAA को लेकर प्रदर्शन हो रहे हैं. क्या ये प्रदर्शन सिर्फ एक संयोग है, जी नहीं ये संयोग नहीं ये एक प्रयोग है. इसके पीछे राजनीति का एक ऐसा डिजाइन है जो राष्ट्र के सौहार्द्र को खंडित करने का इरादा रखता है.
तिरंगा आगे रख ज्ञान बांटा जा रहा है
नरेंद्र मोदी ने कहा कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस इसे लेकर राजनीति का खेल खेल रही हैं और ये सारी बातें उजागर हो चुकी हैं, संविधान और तिरंगे को आगे रखते हुए ज्ञान बांटा जा रहा है और असली साजिश से ध्यान हटाया जा रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि हमारा संविधान ही न्यायपालिका और अदालतों का आधार है.