कोलकाता : ममता के गढ़ में आज पीएम मोदी की रैली
कोलकाता : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ममता बनर्जी के गढ़ में रैली करने वाले हैं। माना जा रहा है कि कृषक कल्याण रैली में प्रधानमंत्री फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी के हालिया फैसले समेत किसानों के हित में अपनी सरकार द्वारा उठाए गए कदमों के जरिए उन्हें लुभाने की कोशिश करेंगे। पश्चिम बंगाल में बीजेपी जिस तरह से मुख्य विपक्षी के तौर पर उभर रही है, उसे देखते हुए पार्टी को 2019 में सूबे से काफी उम्मीदें हैं।
यहां भी क्लिक करें – https://www.youtube.com/watch?v=-ZJSBHyjSbs&t=3s
पीएम मोदी की इस रैली को सूबे में बीजेपी के 2019 चुनाव के लिए अभियान की शुरुआत के तौर पर देखा जा रहा है। खास बात यह है कि करीब एक पखवाड़े पहले 29 जून को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह मिदनापुर के पड़ोसी जिले पुरुलिया में रैली को संबोधित कर चुके हैं।
पश्चिम बंगाल में बीजेपी को दिख रही उम्मीद
भारतीय जनता पार्टी धीरे-धीरे ही सही लेकिन पश्चिम बंगाल में अपनी मौजूदगी पुख्ता कर रही है। हालिया पंचायत चुनावों और उपचुनावों के बाद बीजेपी सूबे में मुख्य विपक्षी पार्टी के तौर पर उभरी है। 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को यहां 2 सीटों पर जीत हासिल हुई थी, जिसे वह 2019 में बढ़ाने की पुरजोर कोशिश कर रही है।
ये खबर भी पढ़ें – नईदिल्ली : मॉब लिंचिंग और सांप्रदायिक हिंसा पर सरकार को घेरेगी लेफ्ट पार्टियां
जंगलमहल इलाके में पार्टी ने हालिया पंचायत चुनावों में शानदार प्रदर्शन किया है। यही वजह है कि प्रधानमंत्री की रैली के लिए मिदनापुर को चुना गया जो जंगलमहल के तहत ही आता है। जंगलमहल इलाके में कुल 3 जिले आते हैं- वेस्ट मिदनापुर, बांकुरा और पुरुलिया। इससे पहले 29 जून को अमित शाह ने पुरुलिया का दौरा किया था और रैली को संबोधित किया था।
टीएमसी ने शुरू किया पोस्टर वॉर
पीएम मोदी की रैली को लेकर सूबे का सियासी तापमान बढ़ चुका है। टीएमसी कार्यकर्ता जगह-जगह पीएम मोदी और बीजेपी के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं। पूरे मिदनापुर शहर में टीएमसी कार्यकर्ता छोटी-छोटी टुकडिय़ों में कई जगह नुक्कड़ सभाओं के जरिए बीजेपी के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। चूंकि पीएम की रैली है तो मिदनापुर में बीजेपी और मोदी के पोस्टरों का दिखना लाजिमी है,
ये भी खबर पढ़ें – नईदिल्ली : एनसीआर के कई इलाकों में बारिश, पानी में डूबी डीटीसी बस
टीएमसी कार्यकर्ता मोदी और बीजेपी के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं
लेकिन टीएमसी ने भी पूरे शहर को ममता बनर्जी के पोस्टरों से पाट दिया है। मिदनापुर के जिस मिदनापुर कॉलेज मैदान में पीएम मोदी की रैली है, उसके बाहर भी ममता के तमाम पोस्टर लगे हुए हैं और टीएमसी कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं।