कोंडागांव को आकांक्षी जिला कार्यक्रम में गोल्ड मैडल, ‘आकांक्षा हाट’ का शुभारंभ

रायपुर। भारत सरकार के नीति आयोग द्वारा देश के 112 जिलों को आकांक्षी जिला और 500 विकासखंडों को आकांक्षी विकासखंड के रूप में चिन्हित किया गया है। इस पहल का उद्देश्य पिछड़े क्षेत्रों में तेज़ी से विकास सुनिश्चित करना है। इस कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए छत्तीसगढ़ के दो जिलों को गोल्ड मैडल से सम्मानित किया गया है, जिनमें कोंडागांव जिला शामिल है।
इसी क्रम में कोंडागांव जिला प्रशासन द्वारा सामुदायिक भवन विकास नगर में ‘आकांक्षा हाट’ का आयोजन किया गया है। इस हाट में बिहान से जुड़े महिला स्वसहायता समूहों द्वारा तैयार उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई है। यह हाट 1 अगस्त तक आम नागरिकों के लिए खुला रहेगा।
सम्मान समारोह का आयोजन संपूर्णता अभियान के तहत किया गया, जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष रीता शोरी, नगर पालिका उपाध्यक्ष जसकेतु उसेंडी और अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। इस अवसर पर आकांक्षी जिला और आकांक्षी विकासखंड कार्यक्रम के इंडीकेटरों में शत-प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करने वाले 66 कर्मचारियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
समारोह में कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना, जिला पंचायत सदस्य नंदकुमार राठौर, दीपेश अरोरा, जिला पंचायत सीईओ अविनाश भोई समेत अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
कोंडागांव जिले के माकड़ी ब्लॉक में आकांक्षी विकासखंड कार्यक्रम के छह इंडीकेटरों और आकांक्षी जिला कार्यक्रम के छह इंडीकेटरों में शत-प्रतिशत सैचुरेशन प्राप्त हुआ है।
आकांक्षी जिला के प्रमुख उपलब्धियां:
एएनसी जांच, गर्भवती महिलाओं को पोषण आहार, मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण, 9-11 माह के बच्चों का टीकाकरण, स्कूलों में विद्युतीकरण एवं मूलभूत सुविधाएं, पुस्तक वितरण