अम्बिकापुर : बाईक सवार को ठोकर मारते पुल से नीचे गिरी यात्री बस, 30 घायल-5 गंभीर

अम्बिकापुर : छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले से सीतापुर थाना क्षेत्र के काराबेल में एक यात्री बस मोटरसायकल सवार को ठोकर मरते हुवे पुलिया के नीचे जा गिर। घटना में 20 यात्री घायल हो गए हैं तो वहीं 2 को गंभीर चोट आई हैं। फिलहाल सभी घायलों को उवचार के लिए स्थानीय असोअतल में दाखिल करा दिया गयाहै।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार सुबह जशपुर के कांसाबेल से अम्बिकापुर जा रही राजधानी टूर एन्ड ट्रेवल्स की यात्री बस क्रमांक सीजी.15-ए-2755 सीतापुर थाना क्षेत्र के काराबेल के पास पुलिया से नीचे जा गिरी। बताया जा रहा है कि बस तेज रफ्तार थी और साथ ही बस का चालक मेबाइल पर बात भी कर रहा था उसी दौरान अचानक सडक़ पर सामने से एक मोटरसायकल सवार के आ जाने से बस के चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और बस पल से नीचे गिर गई। बस में तकरीबन 45 यात्री सवार थे जिनमें से 30 यात्री घायल हो गए हैं वहीं 5 की हालत गंभीर बनी हुई है। फिलहाल सभी घायलों का इलाज सीतापुर ले अस्पताल में चल रहा है।
रायपुर : युवक पर चाकू से हमला
रायपुर : उरला स्थित चोखडिय़ा तालाब के पास शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने पर युवक पर चाकू से हमला करने का मामला प्रकाश में आया है। प्रार्थी की शिकायत पर उरला पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी राजू उर्फ जागेश्वर धु्रव पिता स्व. गजाधर धु्रव 28 वर्ष बाजार चौक उरला का रहने वाला है। बताया जाता है कि कल शाम प्रार्थी उरला के चाोखडिय़ा तालाब के तरफ घुमने गया था तभी आरोपी अजय वर्मा पिता धनीराम वर्मा 19 वर्ष ने प्रार्थी से शराब पीने के लिए पैसा मांगा। प्रार्थी द्वारा पैसे नहीं देने पर आरोपी ने प्रार्थी के बाएं पैर पर चाकू से हमला कर चोट पहुंचाया। प्रार्थी की शिकायत पर उरला पुलिस ने आरोपी को धारा 294,506बी,323,327 के तहत गिरफ्तार किया है।