देशबड़ी खबरें

30 घंटे पूछताछ के बाद ईडी ने राणा कपूर को किया गिरफ्तार

मुंबई (Fourth Eye News ) ईडी ने मनी लॉड्रिंग के मामले में यस बैंक के को-फाउंडर राणा कपूर को लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. ईडी अधिकारियों ने उनसे करीब 30 घंटे की पूछताछ की जिसके बाद यह गिरफ्तारी की गई है.

रायपुर की पंडरी ब्रांच के SBI बैंक कर्मियों की दादागिरी, पत्रकार को धक्के मारकर बैंक से निकाला बाहर

राणा कपूर को रविवार सुबह करीब 11 बजे कोर्ट में पेश किया जाएगा। ईडी ने शनिवार को वर्ली में राणा कपूर के समुंद्र महल आवास में अपनी जांच जारी रखी। ईडी इस बात की जांच कर रहा है कि क्या यस बैंक प्रमोटर राणा कपूर और उनकी दो बेटियों की डमी कंपनी अर्बन वेंचर्स को घोटालेबाजों से 600 करोड़ रुपये मिले थे।

भ्रष्टाचार में लिप्त डीएचएफएल ने बैंक द्वारा दिए गए 4,450 करोड़ रुपये के लिए इस कंपनी को पैसे दिए थे, जिसकी जांच की जा रही थी। ईडी अधिकारियों ने कहा कि यस बैंक ने डीएचएफएल को 3,750 करोड़ रुपये का ऋण और डीएचएफएल द्वारा नियंत्रित फर्म आरकेडब्ल्यू डेवलपर्स को 750 करोड़ रुपये का एक और ऋण किया था।

1 मार्च से बैंकों के नियम बदलने जा रहे हैं, ये खबर जरूर पढ़ें

ईडी को इस बात का संदेह है कि 4,450 करोड़ रुपये की यह राशि, उस 13,000 करोड़ रुपये का हिस्सा है जो डीएचएफएल की ओर से 79 डमी कंपनियों को कथित तौर पर दी गई। इन्ही कंपनयों में अर्बन वेंचर्स भी शामिल है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button