भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह और सीएम योगी समेत कई नेता

दिल्ली। भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक रविवार को दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में हो रही है। इस बैठक में उम्मीद है कि भाजपा कई अहम मुद्दों पर चर्चा कर सकती है।
ये खबर भी पढे- भरतपुर में चली ताबड़तोड़ गोलियां, गोली लगने से पिता-पुत्र की मौत, इलाके में फैली दहशत
बता दें कि, बैठक का समापन पीएम नरेंद्र मोदी के भाषण के साथ होगा। इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने के लिए एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर पहुंचे। सीएम योगी के अलावा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, केंदीय मंत्री मुख्तार अब्बास नक़वी भी भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने के लिए एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर पहुंचे। इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल हो गए है।