कोरबा: यात्रियों से भरी बस पलटी, दस घायल

कोरबा, (Fourth Eye News) जमनीपाली में एनटीपीसी के गेट नंबर 2 के पास एक निजी यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में सवार 35 में से 10 लोगों को चोटें आई हैं। स्थानीय पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों को एनटीपीसी और गोपालपुर के अस्पताल में भिजवायाए जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया।
हादसे के बाद संभावित खतरे को देखते हुए चालक और हेल्पर फरार हो गए पुलिस ने चालक के खिलाफ लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर दुर्घटना करने का प्रकरण दर्ज किया है।
सोमवार को सुबह 10.30 बजे के आसपास यह हादसा जलगांव क्षेत्र अंतर्गत एनटीपीसी के गेट नंबर 2 के पहले हुआ बारे में बताएंगे कि बस क्रमांक सीजी 10 जी 0654 यात्रियों को लेकर चिरमिरी से कोरबा आ रही थीए इसमें कुछ यात्री कटघोरा और छुरी से बैठे थे। गोपालपुर बस्ती पार करने के बाद यात्री बस ने लहराना प्रारंभ कर दिया।
एनटीपीसी गेट मो? पार करने के साथ ही बस चालक के काबू से बाहर हो गई और सड़क के बाएं तरफ उतरने के साथ पलट गई। इससे यात्रियों में हाहाकार मच गया । गनीमत यह रही कि 35 में से 10 यात्री ही सामान्य रूप से घायल हुए।
उन्हें अंदरुनी चोट आई है। कुछ को हल्की चोंट आने की खबर है। बाकी 25 यात्री पूरी तरह सुरक्षित रहे। मुख्य मार्ग पर हुई दुर्घटना के साथ ही यहां आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। उन्होंने बस में फं से पीडि़तों को बाहर निकाला दर्री के सीएसपी और निरीक्षक सहित पुलिसकर्मी यहां पहुंच चुके हैं।
उन्होंने पीडि़तों का हालचाल जानने के साथ घायलों को वाहन के जरिए एनटीपीसी और गोपालपुर के अस्पताल भिजवाया जहां संबंधितों को प्राथमिक चिकित्सा दी गई। दर्री के नगर निरीक्षक रमेंद्र सिंह ने बताया की प्रथम दृष्टया वाहन को देखने से लग रहा है कि उसका पट्टा टूटने के कारण हादसा हुआ है। चालक के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया है और उसकी तलाश की जा रही है।