Uncategorized
नवाब मलिक पर देवेन्द्र फडणवीस का पलटवार, लगाया अंडरवर्ल्ड से कनेक्शन के आरोप

मुंबई। आर्यन खान केस से एक बाद एक आरोप – प्रत्यारोप का दौर जारी है। अब नवाब मलिक पर पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने पलटवार किया है। नवाब मलिक पर फडणवीस ने आरोप लगाया कि नवाब मलिक के बेटे का अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के साथ लिंक है। फडणवीस ने दावा किया कि नवाब मलिक ने अंडरवर्ल्ड के उन लोगों से जमीन खरीदी थी, जो कि 93 के बम ब्लास्ट केस में दोषी पाए गए थे।
विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक और उनके परिवार पर 2005 में दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पार्कर के ‘फ्रंट मैन’ मोहम्मद सलीम पटेल और 1993 के विस्फोट के दोषी बादशाह खान से 2.80 एकड़ का प्लॉट खरीदने का आरोप लगाया। देवेन्द्र फडणवीस ने कहा कि यह बहुत गंभीर और राष्ट्र सुरक्षा से जुड़ा मामला है।