कोरियाछत्तीसगढ़बड़ी खबरें
कोरिया : चेकिंग के दौरान ट्रक से 700 पेटी शराब बरामद
कोरिया : राज्य में दूसरे चरण के विधानसभा में मतदान के लिए महज कुछ ही घंटे शेष रह गए हैं। ऐसे में निर्वाचन आयोग की टीम ने 72 सीटों पर होने वाली दूसरे चरण के चुनाव को लेकर लगातार सख्ती बरत रही है। हर शहर, नगर, ब्लॉक, कस्बे तथा जिला मुख्यालयों को जोडऩे वाली मार्गों में अर्धसैनिक बलों की टुकडिय़ों के साथ बेरियर लगाकर वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है।
बीती रात सरगुजा संभाग के कोरिया जिले के खडग़वां थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़े साल्ही में आबकारी विभाग की टीम ने एक ट्रक की चेकिंग के दौरान करीब 700 पेटी अवैध शराब जब्त किया है। जब्ती की कार्रवाई के बाद आबकारी विभाग के आलाअधिकारियों की टीम आरोपी ट्रक चालक को पुलिस हिरासत में भेज दिया है। ट्रक चालक से पुलिस की टीम पूछताछ कर रही है।