Uncategorizedबॉलीवुड
शिल्पा शेट्टी की बेटी एक महीने की हुई, इंस्टाग्राम पर शेयर किया दिल को छू लेने वाला मैसेज

मुंबई (Fourth Eye News) बॉलिवुड की अभिनेत्री और रियल शोज के जरिये अपनी खुबसूरती के जलबे बिखेरने वाली शिल्पा शेट्टी की बेटी 1 महीने की हो गई हैं । बेटी के जन्म का एक महीना पूरा होने पर शिल्पा ने बेटी के लिए स्पेशल नोट लिखा है ।
https://www.instagram.com/p/B9wKR1tBYB7/?utm_source=ig_web_copy_link
शिल्पा ने पति राज कुंद्रा, बेटा वियान और बेटी शमीशा के हाथों की फोटो शेयर की है। इस फोटो को शेयर करते हुए शिल्पा ने लिखा, ‘तुम्हारा पहला मील का पत्थर.. मेरी राजकुमारी समिशा.. एक महीना मुबारक हो.. ढेर सारा प्यार।’ शिल्पा के इस पोस्ट को खूब लाइक्स मिले हैं। फैन्स के साथ-साथ बॉलीवुड सेलेब्स भी नन्ही समीशा को बधाई दे रहे हैं।