देशबड़ी खबरें

कुशीनगर : मानवरहित क्रॉसिंग पर ट्रेन से टकराई स्कूल वैन, 13 स्कूली बच्चों की मौत

कुशीनगर : उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में गुरुवार को हुए दर्दनाक हादसे में 13 स्कूली बच्चों की मौत हो गई. इस हादसे में ड्राइवर समेत सात छात्र गंभीर रूप से घायल हैं. स्कूल वैन और ट्रेन की टक्कर के बाद यह हादसा हुआ. प्राप्त जानकारी के अनुसार, आज सुबह डिवाइन पब्लिक स्कूल की वैन बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी. तभी विशुनपुरा थाने के दुदही रेलवे क्रासिंग के पास थावे-बढनी पैसेंजर से उसकी टक्कर हो गई.

स्कूल वैन और ट्रेन की टक्कर के बाद यह हादसा हुआ

स्थानीय लोगों के साथ विशुनपुरा थाने की पुलिस बचाव कार्य में जुटी हुई है. घायलों को नजदीकी अस्पताल भिजवाया गया है. बताया जा रहा है कि वैन में करीब 20 बच्चे सवार थे. हादसे में रेलवे की लापरवाही भी सामने आ रही है. दुदही क्रासिंग पर कोई भी गेटमैन तैनात नहीं था. हालांकि, एडीजी लॉ एंड आर्डर आनंद कुमार ने बताया कि वैन में कुल 18 बच्चे सवार थे. जिनमें से 11 बच्चों की मौत हो गई है. जबकि सात बच्चों की हालत गंभीर है. एडीजी लॉ एंड आर्डर ने बताया कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है.

बताया जा रहा है कि वैन में करीब 20 बच्चे सवार थे.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दर्दनाक हादसे पर शोक प्रकट किया है. मुख्यमंत्री ने गोरखपुर कमीशनर को हादसे की जांच कर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये मुआवजा देने का भी निर्देश दिया है. रेलवे ने भी मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दर्दनाक हादसे पर शोक प्रकट किया है

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, गृहमंत्री राजनाथ सिंह और गवर्नर राम नाईक ने भी घटना पर शोक व्यक्त किया है.
फिलहाल, हादसे की सूचना पर बच्चों के अभिभावक भी मौके पर पहुंच गए हैं. घटनास्थल पर कोहराम मचा हुआ है. मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

घटनास्थल पर कोहराम मचा हुआ है

हादसे पर डीजीपी ओपी सिंह दुख जताते हुए कहा कि मौके पर स्थानीय पुलिस और जिला प्रशासन बचाव कार्य में जुटी हुई है. रेलवे अधिकारियों को भी सूचित कर दिया गया है. एसडीआरएफ की टीम को भी मौके पर भेजा जा रहा है. डीजीपी ने कहा कि फिलहाल घायलों को उचित इलाज मिले इसकी व्यवस्था की जा रही है. गलती किसकी है यह जांच का विषय है. जांच के बाद जिम्मेदारी तय होगी और भविष्य में ऐसा हादसा न हो यह भी सुनिश्चित की जाएगी.

एसडीआरएफ की टीम को भी मौके पर भेजा जा रहा है.

हादसे पर सीपीआरओ पूर्वोत्तर रेलवे संजय यादव ने कहा कि प्रथम दृष्टया वैन ड्राइवर की गलती नजर आ रही है. उन्होंने कहा कि नियमानुसार ड्राइवर को रुकना चाहिए थे और देखना चाहिए था कि ट्रेन आ रही है कि नहीं. लेकिन जल्दबाजी के चक्कर में उसने ट्रैक क्रॉस करने की कोशिश की और हादसा हो गया. मामले में रेलवे ने जांच के आदेश दे दिए हैं.

हादसे में मरने वाले छात्रों के नाम

कामरान, फरहान, अतीउल्ला, अनस, नजीर, मेराज, हरिओम, मुस्कान, गोल्डेन, साजिदा और तमन्ना. तीन बच्चे अज्ञात हैं. घायलों में चार बच्चे समेत ड्राइवर को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. साथ ही मेडिकल कॉलेज में 7 बेड सुरक्षित रखे गए हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button