पिता को आखिरी सलाम: धर्मेंद्र की अंतिम फिल्म ‘इक्कीस’ की स्पेशल स्क्रीनिंग करेंगे सनी–बॉबी देओल

बॉलीवुड के सदाबहार सितारे धर्मेंद्र को दुनिया से विदा हुए एक महीना बीत चुका है, लेकिन उनकी यादें आज भी परिवार और चाहने वालों के दिलों में ताजा हैं। इस भावुक दौर में उनके बेटे सनी देओल और बॉबी देओल पिता को श्रद्धांजलि देने के लिए एक खास कदम उठाने जा रहे हैं। दोनों मिलकर धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ की स्पेशल स्क्रीनिंग की तैयारी कर रहे हैं।
यह फिल्म धर्मेंद्र की अंतिम सिनेमाई पेशकश होगी, जिसमें वे परमवीर चक्र विजेता सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल के पिता की भूमिका में नजर आएंगे। 1971 के भारत–पाक युद्ध की पृष्ठभूमि पर बनी यह वॉर ड्रामा फिल्म देशभक्ति और वीरता की सच्ची कहानी कहती है। फिल्म में मुख्य भूमिका में अगस्त्य नंदा और सिमर भाटिया दिखाई देंगे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह स्पेशल स्क्रीनिंग अगले हफ्ते मुंबई में होगी, जहां देओल परिवार मीडिया को आमंत्रित करेगा और धर्मेंद्र के निधन के बाद पहली बार उनके बारे में खुलकर बात करेगा। यह पल पूरे परिवार के लिए बेहद भावनात्मक होगा।
डायरेक्टर श्रीराम राघवन के अनुसार, धर्मेंद्र ने अक्टूबर में फिल्म का एक हिस्सा देखा था और पूरी फिल्म देखने की इच्छा जताई थी, लेकिन स्वास्थ्य कारणों से यह संभव नहीं हो सका। वहीं, प्रोड्यूसर दिनेश विजन ने बताया कि अब तक परिवार के किसी भी सदस्य ने फिल्म नहीं देखी है, क्योंकि यह अनुभव उनके लिए भावनाओं से भरा होगा।
‘इक्कीस’ 1 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह फिल्म सिर्फ एक युद्ध कथा नहीं, बल्कि धर्मेंद्र के प्रशंसकों के लिए उन्हें बड़े पर्दे पर आखिरी बार देखने और भावुक विदाई देने का मौका भी बनेगी।

