लातेहार : नक्सलियों ने एक जेसीबी व दो ट्रैक्टरों को फूंका

लातेहार : झारखंड के लातेहार में नक्सलियों ने तालाब निर्माण में लगे एक जेसीबी और दो ट्रैक्टरों को आग के हवाले कर दिया. तालाब गारू थाना इलाके के कबरी महुवाडाबर में बनाया जा रहा है, जिसमें जेसीबी और ट्रैक्टर लगे हुए थे. नक्सलियों के इस तांडव में तीनों जलकर खाक हो गये.
नक्सलियों ने तालाब निर्माण में लगे एक जेसीबी और दो ट्रैक्टरों को आग के हवाले कर दिया.
नक्सलियों ने जेसीबी चालक और मजदूरों की पिटाई भी की. घटना से आस-पास के गांवों में दहशत का माहौल है. गौरतलब है कि पुलिस द्वारा जिले में नक्सलविरोधी अभियान चलाये जा रहे हैं. हाल में इस क्षेत्र में एक हार्डकोर नक्सली मारा भी गया था. इससे बौखलाए नक्सलियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाने के लिए ताजा घटना को अंजाम दिया है.
बेंगलुरु : सिद्धारमैया ने डुबोई नैया: कोलीवाड
प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि जंगल के रास्ते से काली वर्दीधारी हथियारबंद नक्सली आए और पहले तालाब निर्माण में लगे मजदूरों को जमकर पीटा और फिर जेसीबी और दो ट्रैक्टरों को आग के हवाले कर दिया. सूचना मिलने पर पुलिस के अधिकारियों ने घटनास्थल पर जाकर मामले की तहकीकात की.