लीड्स : दूसरा टेस्ट : मेजबान इंग्लैंड ने पहले दिन पाकिस्तान पर कसा शिकंजा

लीड्स : अपने प्रमुख तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड और क्रिस वोक्स के 3-3 विकेटों की बदौलत मेजबान इंग्लैंड ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के पहले दिन शुक्रवार को चायकाल तक पाकिस्तान को उसकी पहली पारी में 174 रन पर समेट दिया। इसके जवाब में इंग्लैंड ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक दो विकेट पर 106 रन बना लिए हैं और अभी पाकिस्तान के स्कोर से 68 रन पीछे है।
पाकिस्तान को उसकी पहली पारी में 174 रन पर समेट दिया
कप्तान जो रूट 50 गेंदों पर पांच चौकों के सहारे 29 रन और डोमिनीक बेस नौ गेंदों पर खाता खोले बिना क्रीज पर मौजूद हैं। एलेस्टेयर कुक ने 106 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 46 रन बनाए। उन्हें तेज गेंदबाज हसन अली ने विकेटकीपर सरफराज के हाथों कैच कराया। कीटन जेनिंग्स ने 57 गेंदों पर पांच चौकों के दम पर 29 रन बनाए।
उन्हें फहीम अशरफ ने सरफराज के हाथों कैच कराया। इससे पहले, पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और टीम ने 79 रन के अंदर अपने सात विकेट खो दिए। वह तो भला हो निचले क्रम के बल्लेबाजों शादाब खान (56) और हसन अली (24) का जिन्होंने अपनी टीम को 150 के पार पहुंचाया।