छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
छत्तीसगढ़ में 14-15 जनवरी से शुरू हो सकता है वैक्सीनेशन, सभी को टीका लगाए जाने का है सरकार का लक्ष्य

रायपुर : प्रदेश में कोरोना की वैक्सीनेशन का काम 14 या 15 जनवरी से शुरू हो सकता है ।प्रदेश में वैक्सीनेशन के ट्रायल रन का शुक्रवार को अंतिम दिन है और इसे मिलाकर सभी 28 जिलों में ट्रायल पूरा हो जाएगा । इस बीच, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से संकेत मिल रहे हैं कि छत्तीसगढ़ में टीके की खेप सीधे इसके निर्माताओं की ओर से डिस्पैच होगी, मतलब टीके बिल्कुल समय पर आएंगे और वास्तविक टीकाकरण शुरू हो जाएगा । इधर स्वास्थ्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा है कि सरकार का लक्ष्य सभी 3 करोड़ी की आबादी को टीका लगाने का है ।