सूर्य घर योजना से बदली ज़िंदगी – अब बिजली बिल नहीं आता!

रायपुर। बलौदाबाजार के सदर रोड पर रहने वाले राजेश केशरवानी की ज़िंदगी में सौर ऊर्जा ने नई रोशनी भर दी है। केंद्र सरकार की ‘प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’ के तहत उन्होंने अपने घर की छत पर 3 किलोवाट क्षमता का सोलर पैनल सिस्टम लगवाया है, जिससे अब उनका बिजली बिल लगभग शून्य हो गया है।
राजेश बताते हैं कि इस योजना के बारे में उन्हें सोशल मीडिया और अखबारों से जानकारी मिली। फिर उन्होंने बिजली विभाग से संपर्क कर जरूरी सलाह ली और पूरी आवेदन प्रक्रिया को ऑनलाइन ही पूरा किया। उनका अनुभव बताता है कि यह प्रक्रिया न केवल आसान थी, बल्कि बेहद सुचारु भी।
उन्हें सोलर सिस्टम पर कुल 78,000 रुपये की सब्सिडी मिली और बीते छह महीनों से उनका सिस्टम बिना किसी दिक्कत के काम कर रहा है। पहले हर महीने 2000 से 2500 रुपये तक का बिजली बिल आता था, लेकिन अब वो पूरी तरह से बचत में बदल गया है।
राजेश का मानना है कि यह योजना न केवल जेब के लिए फायदेमंद है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी अहम भूमिका निभा रही है। वे जिले के अन्य नागरिकों से अपील करते हैं कि वे भी इस योजना का लाभ उठाएं और खुद को बिजली के खर्च से मुक्त करें।
उनका कहना है, “यह योजना हमारे जीवन में सच में बदलाव ला रही है और देश को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बना रही है।”